बता दें की सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ खत्म हो गया है। ‘बिग बॉस 17 के बाद अब इस समय पर ‘डांस दीवाने’ शुरू हो रहा है। ‘डांस दीवाने’ का प्रीमियर 3 फरवरी 2024 को होगा। रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हर बार की तरह इस बार भी शो को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जज करती हुई नजर आएंगी, लेकिन इस बार माधुरी के साथ जज की कुर्सी पर अभिनेता सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे।
अभिनेत्री ने सुनील शेट्टी के साथ शो को सह-जज करने पर अपना उत्साह साझा किया है।’डांस दीवाने’ के पिछले सीजन में जजों में धर्मेश येलांडे और पुनित पाठक के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं। हालांकि इस बार वह शो में सुनील शेट्टी के साथ शो के जज पैनल में शामिल हुई हैं। सुनील शेट्टी के साथ जजों के पैनल में शामिल होने को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए माधुरी ने कहा, ‘सुनील शो में कमाल के हैं। यह उनके साथ मेरा पहला सहयोग है और मुझे नहीं पता कि हमने पहले कभी एक साथ काम क्यों नहीं किया। हालांकि, हमने फिल्मों में स्क्रीन साझा नहीं की है, फिर भी यह अवसर सामने आया है और मैं इसका भरपूर आनंद ले रही हूं।’