काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगल में सुबह लकडिया बीनने गए लोगों को बरसाती नाले में कंकाल व कपड़े दिखे। पुलिस ने नर कंकाल होने का दावा किया है। दमुवादूंगा में कमेटिया बरसाती नाले में मंगलवार सुबह लोगों ने लकड़ी बीनने के दौरान कंकाल व उसके आसपास लोअर, टी-शर्ट देखा जो कि पत्थर पर अटका था। कपड़ों के बाहर नर कंकाल का हिस्सा बिखरा था और कुछ हिस्सा मिट्टी में दबा था। ऐसी स्थिति में उसे पहचान पाना मुश्किल था। मौके पर पहुंचे खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिनाख्त न होने पर कंकाल डीएनए जांच को भेज दिया गया है।
दमुवादूंगा के बरसाती नाले के पास मिला नर कंकाल
