अल्मोड़ा में क्वारब पुल के पास भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया। शनिवार सुबह पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण सड़क धंस गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। आपको बता दे कुवारब पुल के समीप भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक बार फिर मलबा आ गया। जिसके चलते यातायात कई घंटे तक बाधित रहा। फिलहाल वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। क्वारब पुल के समीप एक ओर जहां सड़क धंस रही, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थरों की बरसात हो रही है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे क्वारब पुल के समीप पहाड़ दरक उठी। पहाड़ी से हाईवे पर लगातार मलबा गिरने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही पहाड़ी से लगातार मलबा आने से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई और प्रशासन को रूट डायवर्ट करना पड़ा। ऐसे में अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को खैरना से वाया रानीखेत होते हुए व हल्द्वानी की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया लमगड़ा होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।