उत्तराखंड के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड के पांच जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। दरअसल होली के त्यौहार पर बादल जमकर बरसने वाले हैं। आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इन जनपदों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। जिसके बाद बर्फबारी से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। हालांकि निचले इलाकों के तापमान में इसका असर कम ही दिखाई देगा। देहरादून में मंगलवार को धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च के महीने में ही देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को पंतनगर का अधिकतम तापमान 29.0 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 19.0 और न्यूनतम तापमान 10. 4 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र ने 13 मार्च से 16 मार्च तक प्रदेश भर में बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि 17 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है। वहीं इन क्षेत्रों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 मार्च के लिए हरिद्वार और उधम सिंह नगर के अलावा अन्य सभी 11 जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि देहरादून का तापमान अभी से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी जिसको देखकर माना जा रहा है कि इस बार भीषण गर्मी खूब सताएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में फिलहाल हल्की राहत है लेकिन तेज धूप ने पहाड़ों का पारा भी चढ़ा रखा है। 13 से 15 मार्च तक बारिश और बर्फबारी से कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन उसके बाद मौसम साफ होने पर गर्मी फिर सताएगी।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.