टिहरी गढ़वाल में खाई में गिरी मैक्स गाड़ी

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनि की रेती में बड़ा हादसा हुआ है। सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी में 11 लोग सवार थे।सूचना मिलते ही पुलिस औरएसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पांच लोगों को निकाल लिया है। जबकि छह लोगों की तलाश… Continue reading टिहरी गढ़वाल में खाई में गिरी मैक्स गाड़ी

Related News

अचानक बोलेरो के सामने आ गया गुलदार, फिर हुआ ये

टिहरी में अचानक बोलेरो के सामने गुलदार के आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं।जानकारी के मुताबिक शनिवार को देर रात करीब 1.25 बजे जौनपुर ब्लॉक के अलमस के पास बोलेरो वाहन के सामने अचानक गुलदार आ गया। इस कारण बोलेरो वाहन खाई में गिर… Continue reading अचानक बोलेरो के सामने आ गया गुलदार, फिर हुआ ये

Related News

ऋषिकेश-चंबा- धरासू हाईवे के पास हुआ हादसा , हादसे में हुई चालक मौत

ऋषिकेश-चंबा-धरासू हाईवे के पास एक टैंकर सौ मी. नीचे खाई में गिर गया। जिसके बाद सूचना पर एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन चालक ने तब तक दम तोड़ दिया था। बता दें की एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।लेकिन इस हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि एक घायल है, जिसे नरेंद्रनगर… Continue reading ऋषिकेश-चंबा- धरासू हाईवे के पास हुआ हादसा , हादसे में हुई चालक मौत

Related News

बॉलीवुड के फेमस गायक सोनू निगम ने की टिहरी झील में की बोटिंग

बता दें की बॉलीवुड गायक सोनू निगम बांध देखने टिहरी पहुंचे। उन्होंने झील में बोटिंग और पैरा-सेलिंग का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध की झील एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बहुत शानदार स्थान है। इसको और प्रमोट करने की जरूरत है। निगम ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए भी यह बेहतर डेस्टिनेशन बन… Continue reading बॉलीवुड के फेमस गायक सोनू निगम ने की टिहरी झील में की बोटिंग

Related News

अब प्रदेश में चार लाख से ज्यादा आबादी को रोजाना मिलेगा 16 घंटे पानी, जानिए किन पांच जिलों में बन रही है योजना

बता दें की प्रदेश में चार लाख से अधिक आबादी को रोजाना 16 घंटे शुद्ध पेयजल मिलेगा। पेयजल विभाग ने वर्ल्ड बैंक के वित्त पोषण से पांच जिलों में 22 पेयजल योजनाएं स्वीकृत की हुई हैं, जिन पर तेजी से काम चल रहा है। कई योजनाओं का काम पूरा भी हो चुका है।प्रदेश में शहरी… Continue reading अब प्रदेश में चार लाख से ज्यादा आबादी को रोजाना मिलेगा 16 घंटे पानी, जानिए किन पांच जिलों में बन रही है योजना

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.