नए साल का जश्न शुरू होने से पहले मौसम में आए बदलाव से ‘कहीं खुशी, कही गम’ जैसे हालात बन गए हैं। दरअसल छुट्टियों में मौसम का आनंद उठाने पहाड़ों पर पहुंचे पर्यटक तो बर्फबारी का मजा ले रहे हैं, लेकिन कहीं-कहीं भारी बर्फबारी और बारिश ने सैलानियों का मजा किरकिरा कर दिया है और काफी समस्याएं भी पैदा हो गयी है। बता दे भारी बर्फबारी में कई पर्यटक फंस गए है। तो वही दूसरी तरफ कश्मीर में मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी के कारण बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। जिसके चलते उड़ानें भी रद्द कर दी गईं है , साथ ही प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध हो गए और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे शनिवार को घाटी में जनजीवन ठप हो गया। वही घाटी के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु के करीब रहा।
दरअसल उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। वही दिल्ली में दिसंबर महीने में एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दे शनिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले तीन दिसंबर, 1923 को 75.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। और ये पांचवां सबसे ज्यादा बारिश वाला दिसंबर रहा है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में भी सड़कों और राजमार्गों पर बर्फ जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है। कई स्थानों पर वाहनों के फिसलने की घटनाएं सामने आई हैं। शिमला जिले में हिमपात से 23 संपर्क सड़कें, 51 ट्रांसफॉर्मर और 26 पानी की स्कीमें बंद हैं। विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है, लेकिन एक से तीन जनवरी तक फिर से बारिश और हिमपात का अनुमान है।