पिथौरागढ़ में बादल फटने से एक महिला की हुई मौत, मलबे में दबे मवेशी

By New31 Uttarakhand

पहाड़ों में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया जिसके चलते कई जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। बता दे पिथौरागढ़ में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई। वही जानकारी के अनुसार आज ग्राम गढ़कोट, में बादल फटने की घटना के बाद जनपद पुलिस की टीमों ने त्वरित और समर्पित कार्य किया। इस आपदा में 72 वर्षीय बुजुर्ग की भी मृत्यु हो गई। वही डायल 112 पर सूचना प्राप्त होते ही एसपी रेखा यादव के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद प्रयास किए और मलवा में फंसे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। मलवे के लगातार गिरने और बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में मुश्किलें आईं, लेकिन टीमों ने साहस और धैर्य का परिचय दिया और बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। घटना के समय मृतका के साथ घर में उनका पोता प्रियांशु, बेटा मनोज चंद्र उपाध्याय और बहू चंद्रकला उपाध्याय मौजूद थे, जो इस आपदा से सकुशल बच गए। हालांकि, मकान के पास स्थित बंधी दो गायें और दो बछड़े इस आपदा में दब गए। प्रशासन लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और बचाव कार्य में किसी भी तरह की कमी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.