बता दें की चर्चित अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी आगामी फिल्म ‘कड़क सिंह’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता की ये फिल्म आठ दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। पंकज त्रिपाठी हर किरदार को अदा करने के लिए उसमें पूरी जान झोंक देते हैं। अभिनेता ने अपने इस शानदार अभिनय की बदौलत आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है। हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि लोग उन्हें उनके कौशल के आधार पर नहीं, बल्कि मीम्स और रील्स से पहचानते हैं।
अभिनेता ने अपने गांव से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के एक किस्से को याद करते हुए बताया कि दो बच्चे उनके पास सिर्फ इसलिए आए क्योंकि उन्होंने उन्हें मीम्स और रीलों से पहचाना। उनके लिए हैरान कर देने वाली बात यह थी कि दोनों बच्चों ने उनकी कोई फिल्म या शो नहीं देखा था। अभिनेता ने कहा, ‘गांव में दो बच्चे मेरे पास सेल्फी लेने आए, उन दोनों ने मिर्जापुर के तकिया कलाम ‘शाबाश बेटा’ मीम्स और रील से मुझे पहचाना।