हल्द्वानी के जजी कोर्ट में हुए कल गोलीकांड के आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे हल्द्वानी में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जजी कोर्ट के बाहर नैनीताल रोड पर एक अज्ञात शख्स ने युवक के सिर पर गोली मार दी थी . जिससे गोली युवक के सिर से आर-पार हो गई और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस द्वारा घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचित किया गया। तत्पश्चात घटना में सलिप्त अभियुक्त के विरूद्व धारा- 109/137(2)/352 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।
हालांकि काफी प्रयासों के बाद पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को बसानी क्षेत्र थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपी से पूछताछ में पता चला की अभियुक्त द्वारा गोलीबारी की वारदात राजनीतिक मुद्दे के चलते की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के विगत चुनाव के दौरान हार जाने के कारण आपसी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। दरअसल आरोपी का नाम सुमित बिष्ट उर्फ बाली है जो की बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी का रहने वाला है। साथ ही अगर आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में बात करे तो अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में हत्या के प्रयास, दंगा फसाद , छेडछाड, मारपीट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त समय- समय पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी की गयी है और अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- UK04AL5092 Maruti Fronx, 01 अदद अवैध तमन्चा और 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया।