उत्तराखंड के सरोवर नगरी नैनीताल के होटल में पर्यटक की हत्या करने की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। दरअसल सूचना के बाद होटल में पहुंची पुलिस ने जब कमरे में शव को देखा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल पुलिस ने शव तो कई बार देखे होंगे लेकिन इस प्रकार का शव पहली बार देखा होगा। जी हां आपको बता दे जब पुलिस होटल के कमरे में गयी तो उन्हें चादर मे लिपटा शव दिखाई दिया। हलाकि जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो पुलिस को होटल कमरे से मानव आकृति में तकिया और चादर लिपटा मिला। जिसके बाद पुलिस को उनके साथ हुए मजाक का पता चला।
बता दे नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया की गाजियाबाद दिल्ली से तीन पर्यटक घूमने के लिए बीते दिनों नैनीताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल किराए पर लिया। लेकिन होटल के कमरे में चेक आउट करने से पूर्व उन्होंने मजाक करने की नीयत से तकिया से इंसानी शरीर की आकृति बनाकर उसमें टमाटर सॉस लगा दिया। जिसके बाद सभी होटल से भाग गए। हलाकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पर्यटकों की खोजबीन की और सभी पर्यटक मुक्तेश्वर क्षेत्र में मिले। जिसके बाद उन्हें नैनीताल लाया गया। जहां उन्होंने बताया की होटल से चेक आउट करने से पहले वो नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करने के लिए सफ़ेद चादर में तकिया लपेट कर डेड बॉडी बनाकर चले गये। लेकिन सफाई कर्मचारी जब कमरा साफ करने आया तो बैड पर सफेद चादर में लिपटी डेड बाॅडी देखकर घबरा गया। और आनन फानन में उसने पुलिस को सूचित कर दिया।