प्री-वेडिंग के बाद पहली बार राधिका ने दिया बयान

By New31 Uttarakhand

बता दें की राधिका मर्चेंट अंबानी खानदान की होने वाली बहू हैं। हाल ही में गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक भव्य प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कई वीआईपी मेहमानों ने शिरकत शिरकत की थी। लगातार तीन दिनों तक सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें वायरल होती रहीं। वहीं, अब होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने पहली बार प्री-वेडिंग कार्यक्रम के बाद मीडिया को इंटरव्यू दिया है। आइए जानते हैं क्या बोलीं राधिकाअनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि वे प्री-वेडिंग कार्यक्रम के बाद कैसा महसूस कर रही हैं। इस सवाल के जवाब में राधिका कहती हैं, ‘मैं इस भावना को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं।

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि हमारे लिए इतना सब कुछ आयोजित किया गया। यह सौभाग्य कुछ ही लोगों को प्राप्त होता है।’राधिका अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘अनंत और मैं ‘वंतारा’ के लिए काफी उत्साहित हैं। हम चाहते हैं कि हमारी शादी के जरिए ही सही लोगों का ध्यान इन निरीह पशुओं की तरफ जाए। इन पशुओं के संरक्षण के लिए और पुनर्वास केंद्र बनाए जाएं। यह परियोजना मेरे और अनंत दोनों के लिए बेहद खास है। हम दोनों की पशु-प्रेमी हैं।’राधिका और अनंत बचपन के साथी हैं। कई साल तक डेट करने के बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है। अनंत अंबानी मुकेश अंबानी के छोटे लाडले हैं वहीं राधिका भी रईस बिजनेसमैन बिरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका और अनंत इस साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.