जहा एक तरफ देश के कई इलाको में सुबह सुबह हलकी ठण्ड ने दस्तक दे दी है तो वही दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर बरस रही है। आपको बता दे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में हर तरफ पानी भरा हुआ है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर में बारिश का पानी भर गया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए आपातकालीन उपाय किए जा रहे हैं। बता दें कि बीते मंगलवार को चेन्नई और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। वही तेज बारिश के कारण शहर का यातायात भी काफी प्रभावित हुआ और शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तस्वीरों से साफ़ साफ़ पता चल रहा है की घुटनों तक पानी भरा हुआ है। साथ ही भारी बारिश और बदइंतजामी के कारण चेन्नई की पानी निकासी व्यवस्था फेल होती दिखाई दे रही है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश से निपटने के लिए चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों ने जल निकासी कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने रजनीकांत के आवास के आसपास से पानी को बाहर निकालने के लिए भी आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए हैं। हालांकि रजनीकांत की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सुपरस्टार अपने घर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं।