उत्तराखंड में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश का तांडव जारी है। आपको बता दे इन दिनों पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसका असर अब पर्यटन स्थल में भी देखने को मिल रहा है दरअसल उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट प्लेस गुच्चुपानी जिसे Robbers Cave भी कहा जाता है उसके पास एक टापू पर 10 लोग फस गए। वही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस एसडीआरफ टीम के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद एसडीआरफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगो को रस्सी की मदद से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। हालांकि कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद लोगो की जान में जान आयी और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी। वही लगातर पुलिस टीम के आग्रह करने के बाद भी लोग इस बरसात में अपनी जान को जोखिम में डालकर पहाड़ो में घूमने जा रहे है जिसका क्या अंजाम हो सकता है ये आप वीडियो में देख सकते है।
हालांकि इस टापू से सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है गनीमत रही की किसी को जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ। वही मौसम वैज्ञानिकों ने कुमाऊं में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है की उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों मे सात जुलाई तक मौसम बेहद खराब रहेगा और उन्होंने 3 से लेकर 6 जुलाई तक भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं बल्कि सात जुलाई को भी उत्तराखंड में मौसम भारी बारिश वाला ही रहेगा। ऐसे में अपने घरो से जरुरी काम होने पर ही बहार निकले।