उत्तरकाशी के चीड़वासा में गुरुवार की दोपहर अचानक से हिमखंड टूटने की खबर सामने आ रही है। जिस वजह से नदी पर बनी पुलिया बह गयी है। आपको बता दे जब 2 कावड़ियों द्वारा इस नदी को पार करने का प्रयास किया गया तो वो नदी के तेज बहाव में बह गए। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। हालांकि दो कावड़ियों के बहने के बाद 35 कावड़िये दूसरी छोर पर फस गए। वही मिली जानकारी के अनुसार नदी में बहे 2 यात्री दिल्ली से आये थे। साथ ही शुक्रवार को एसडीआरफ की टीम लगभग 8 किलोमीटर पैदल दुरी तय कर घटनास्थल तक पहुंची। जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और 8 कावड़ यात्रियों को सकुशल बाहर निकला गया। जबकि बाकी बचे कावड़ यात्रियों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ लगातार कोशिश कर रही है। हालांकि जल्द ही सबको सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। जिसकी जानकारी जिला आपदा प्रबंधक ने दी है।
वही गुरुवार को हुई इस घटना के बाद गंगा का जलस्तर बड़ा हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की चीड़वासा में टूटे हिमखंड से हालात किस कदर खराब हो गए है। वही दूसरी तरफ चमोली में भी मानसून का कहर लगातार जारी है दरअसल बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के पास भनेरपानी में पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर भरभराकर गिर गया जिसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे आधे घंटे तक बंद रहा। आपको बता दे इसी हाईवे से यात्री फूलो की घाटी हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाते है लेकिन आय दिन हाईवे पर लैंडस्लाइड होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।