रानी ने की पति आदित्य चोपड़ा के धैर्य की तारीफ,जानिए क्यों ?

By New31 Uttarakhand

अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म स्टार होने के अलावा एक पत्नी और मां भी हैं। इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दे चुकी रानी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ‘यशराज फिल्म्स’ के बारे में कई खुलासे किए हैं। साथ ही साथ वे पति आदित्य चोपड़ा के बारे में भी बातें करती नजर आईं। आइए जानते हैं रानी ने क्या कहा है..इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वे बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात रखना जानती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘कोरोना काल में अगर एक इंडस्ट्री जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है वह फिल्म इंडस्ट्री है। महामारी के खत्म होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्में नहीं चल रही थीं। ‘यशराज फिल्म्स’ की भी फिल्में फ्लॉप हो रही थी।

उन दिनों लग रहा था कि हालात कभी भी नहीं सुधरेंगे।’रानी मुखर्जी निर्देशक आदित्य चोपड़ा की पत्नी हैं। रानी अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘जब ‘यशराज फिल्म्स’ की फिल्में फ्लॉप हो रही थी तब मैंने आदित्य को बिल्कुल शांत देखा। वे किसी हड़बड़ी में नहीं थे। लोग उन्हें बोल रहे थे कि आप अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करिए, लेकिन उन्होंने उन पैसों को ठुकरा दिया। वे बोलते थे ये फिल्में थियेटर रिलीज के लिए बनी हैं और ये थियेटर में ही रिलीज होंगी।’रानी मुखर्जी उस दौर को याद करते हुए कहती हैं, ‘हमें लग ही नहीं रहा था कि अब कभी भी कोई फिल्म हिट होगी और हालात बदलेंगे, लेकिन ‘पठान’ की रिलीज ने सब बदल दिया। इस फिल्म की सफलता से ‘यशराज फिल्म्स’ को काफी फायदा हुआ। ‘पठान’ की सफलता आदित्य के भरोसे की जीत है।’

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.