शनिवार की देर शाम स्थानीय प्रशासन वह ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नगर में स्थित मेडिकल स्टोरो पर अचानक छापामार कार्रवाई की। आपको बता दे प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए। हालांकि इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ये करवाई लगातार जारी रहेगी। दरअसल शनिवार को एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा संयुक्त रूप से टीम का गठन कर ये कार्रवाई की गई और इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि रामनगर में पिछले कई दिनों से कुछ मेडिकल स्टोर की लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां पर प्रतिबंधित नशे की दवाई बच्चों को दी जा रही है इसके अलावा भी मेडिकल स्टोरो पर अनियमितताओं की लगातार शिकायत मिल रही थी।
आगे उन्होंने बताया कि इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर आज ये कार्रवाई की गई। साथ ही कार्रवाई के तहत एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशे की दवाई बरामद हुई और इस शिकायत की पुष्टि हुई। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि दुकान स्वामी द्वारा ये दवाई कहां से खरीदी गई इसका अभी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। जिसके बाद इस मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्रवाई की गई। साथ ही दो अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी भारी अनियमितताएं मिली है जिनके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौपी जायेगी।