उत्तराखंड पुलिस में निकली 2000 पदों पर भर्ती, इस दिन होगा एग्जाम ?

By New31 Uttarakhand

दिवाली के अवसर पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के उन युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है जो कि पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं. दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस और PAC में पुरुषों की भर्ती के लिए 2 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि ग्रुप सी के अंतर्गत पुलिस महकमे में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 खाली पदों को भरा जाना है. आयोग के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी. आयोग की वेबसाइट पर जाकर 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बता दें कि इसके लिए लिखित परीक्षा अगले साल 15 जून को ली जाएगी. यह भर्ती दो चरणों में पूरी होनी है. उत्तराखंड पुलिस और पीएसी भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 22 वर्ष है. उत्तराखंड के अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति , ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है. परीक्षा तिथि में संशोदन होने पर आयोग की वेबसइट और समाचार पत्रों के विज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.