Rudrapur: यहां युवक पर फायरिंग, मची भगदड़, हायर सेंटर रेफर

By New31 Uttarakhand

सोमवार की रात खेड़ा कालोनी में युवक पर फायर झोंक दिया। इससे युवक के गोली कंधे से पार हो गई आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के विरोध में कालोनी के लोगों ने चौकी रम्पुरा का घेराव किया। हमलावर कच्ची शराब बेचने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायल युवक की मां की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वार्ड 19 खेड़ा कालोनी उत्तरी निवासी शन्ति पत्नी स्व. राम गुलाम ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि उसके घर के पड़ोस में गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र सिंगाड़ा सिंह निवासी रेशमबाड़ी वार्ड 13 रुद्रपुर का रहने वाला है। आरोप है कि वह अवैध कच्ची दारू बेचने का काम करता है। कालोनी के लोग और उसके पुत्र सोनू दारू बेचने से मना करता था। कई बार पुत्र ने उक्त व्यक्ति से घर के पास कच्ची शराब बेचने से मना किया। इसी बात से पुत्र से दुश्मनी रखने लगा। सोमवार की शाम 7 बजे उक्त गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी अपने साथी मनीष उर्फ मोनू पुत्र प्रदीप निवासी वार्ड 19, खेड़ा, उत्तरी बगिया के रहने वाले के साथ घर के पास कच्ची शराब बेच रहा था।

पुत्र सोनू ने शराब बेचने से मना किया। तभी गुरुचरन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला कर और तमंचा निकाल चन्नी ने जान से मारने की नियत से पुत्र के ऊपर गोली चला दी। गोली पुत्र के दाहिना कंधे पर लगी। पुत्र लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया। हमलावर मौके से फरार हो गये । पुत्र को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने पुत्र की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और तलाश की जा रही है।

बता दें कि घटना के विरोध में कालोनी के लोगों ने चौकी का घेराव कर कच्ची शराब बेचने के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। लोगों का कहना था कि कालोनी में लंबे समय से कच्ची शराब बेची जा रही। कई बार पुलिस से शिकायत की गई। मगर कोई कार्रवाई नहीं होती। उधर वार्ड के पार्षद सुनील बाबा, मनीष गुप्ता समेत कई अन्य लोग भी चौकी पहुंचे।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.