कानपुर में गद्दा फोम फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की हुई मौत, क्या थी वजह?

By New31 Uttarakhand

कानपुर देहात के रानिया में स्थित एक फोम गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को लगी आग में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दे फैक्ट्री में रात की शिफ्ट के दौरान करीब 15 कर्मचारी मौजूद थे। दरअसल प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक मशीन से चिंगारी निकलने के बाद अचानक आग भड़क गई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कानपुर में इलाज के दौरान और दो लोगों की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। वही कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि फैक्ट्री के तीन निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की पीड़ितों की तरफ से अब तक कोई शिकायत नहीं आई थी, इसलिए फायर विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल, इंवेस्टर्स समिट में एमओयू के बाद करीब डेढ़ साल पहले मानकों को दरकिनार कर फैक्टरी में उत्पादन शुरू कर दिया गया। फैक्टरी के निर्माण के दौरान अस्थायी प्रमाणपत्र तक नहीं लिया गया। साथ ही परिसर में आग से बचाव के जरूरी इंतजाम तक नहीं किए गए। दिखावे के लिए हाइड्रेंट लाइन और ट्रैंक बनाये गए। जिससे कही न कही ये मामला सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.