अयोध्या राम मंदिर में तैनात जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत

By New31 Uttarakhand

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से मौत हो गई। वही इस घटना से पुरे परिसर में हड़कंप मच गया है। दरअसल पुलिस के मुताबिक आज सुबह 5.25 बजे राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई। जिसके बाद सभी साथी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि जवान को गोली लगी है। हलाकि सुचना मिलते ही उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा है जो की 2019 बैच का था और अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर के गांव कजपुरा का निवासी था।

वही उसके साथियों का कहना है कि घटना से पहले शत्रुघ्न मोबाइल देख रहा था। वह कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। हलाकि पुलिस ने जवान के परिवार को सूचना दे दी है और परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या या हादसा हो सकता है। लेकिन जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी। दरअसल अयोध्या राम मंदिर परिसर में किसी सुरक्षा कर्मी को गोली लगने का ये पहला मामला नहीं बल्कि दूसरा मामला है। इससे पहले भी मार्च में अमेठी का रहने वाला एक पीएसी प्लाटून कमांडर राम प्रसाद की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई थी।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.