हल्द्वानी में चला सख़्त चेकिंग अभियान, 30 ऑटो-ई रिक्शा जब्त

By New31 Uttarakhand

नैनीताल पुलिस ने रविवार को SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर बनभूलपुरा क्षेत्र में एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना था। अभियान के दौरान, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और पुलिस टीम के साथ पीएसी ने चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, केमू स्टैंड, इंदिरा नगर, रजा गेट, लाइन नंबर 17 सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान उन ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की पहचान की गई जिन्होंने वाहन का सत्यापन नहीं कराया था, निर्धारित वर्दी और आई कार्ड नहीं पहने थे, और जो निर्धारित रूट से अलग मार्गों पर वाहन चला रहे थे। वही अभियान के दौरान, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और पुलिस टीम ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन और कागजों की जांच की।

वही 30 ऑटो और ई-रिक्शा उन चालकों से जब्त किए गए.इसके साथ ही 36 वाहन चालकों पर निर्धारित वर्दी न पहनने और यातायात नियमो का उलघन करने पर 18000 हज़ार शुल्क वसूल किया गये। इतना ही नहीं 04 वाहन चालकों के खिलाफ कोर्ट चलन भी किया गया। यह अभियान क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। पुलिस विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित वर्दी और आई कार्ड पहनकर वाहन चलाएं।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.