हरिद्वार में फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों ने मचाया उत्पात, 70 युवको पर हुई FIR

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड के हरिद्वार में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL क्षेत्र में दर्जनों अज्ञात युवकों द्वारा किए गए हुड़दंग का मामला सामने आया है. आपको बता दे इन युवकों ने कार से खतरनाक स्टंट करने के साथ ही सड़क पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई. यह घटना तब सामने आई, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हालांकि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SSP प्रमेंद्र डोभाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस ने इस मामले में 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दे रानीपुर कोतवाली पुलिस अब इन युवकों की पहचान में जुटी हुई है और वायरल वीडियो के आधार पर उनकी जांच की जा रही है. वही मिली जानकारी के अनुसार, हुड़दंग करने वाले युवक रानीपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र हैं. तीन दिन पहले इन छात्रों ने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के बाद ये युवक कारों के काफिले के साथ BHEL क्षेत्र की सड़कों पर पहुंचे. जहा उन्होंने कारों से खतरनाक स्टंट किए और खुलेआम हवाई फायरिंग भी की.

हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जिससे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. साथ ही पुलिस का कहना है कि हुड़दंग के दौरान इन युवकों ने आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया और सड़क पर अराजकता फैलाई. इसके कारण न केवल यातायात बाधित हुआ बल्कि स्थानीय लोगों में डर का माहौल भी पैदा हुआ. कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने कहा कि वायरल वीडियो का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही SSP प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि इस घटना के बाद BHEL क्षेत्र के लोगों में रोष देखा जा रहा है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.