हल्द्वानी में यहां पेड़ से टकराया वाहन, महिला का हाथ कट कर हुआ अलग

मंदिर से लौट रहे एक परिवार का वाहन घर पहुंचने से कुछ दूर पहले हैड़ाखान के पास पेड़ से टकरा गया। मंगलवार देर रात हुए इस हादसे में एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया। जबकि उसके पति समेत दो बच्चों को हल्की चोट आई। गंभीर हालत में महिला व अन्य घायलों को हल्द्वानी… Continue reading हल्द्वानी में यहां पेड़ से टकराया वाहन, महिला का हाथ कट कर हुआ अलग

Related News

हल्द्वानी बनभूलपुरा में छतरी चौराहे से चोरगलिया सड़क तक 3 दिन के बाद चलेगा बुलडोजर?

हल्द्वानी में लगातार काफी समय से अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया। जिसके तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया , और बाजार में हो रहे अतिक्रमण को भी जप्त कर सख्त कारवाही हुई ।इतना ही नहीं हल्द्वानी में नए मेयर चुने जाने के बाद से ही गजराज बिष्ट… Continue reading हल्द्वानी बनभूलपुरा में छतरी चौराहे से चोरगलिया सड़क तक 3 दिन के बाद चलेगा बुलडोजर?

Related News

हल्द्वानी गौलापार वासियों की मांग हुई पूरी,अब बनेगी चोरगलिया सड़क

पिछली बरसात में तबाह हुई हल्द्वानी से गौलापार जाने वाली सड़क को सुधारने में सिस्टम की नींद टूटी है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी और लगातार लोग प्रदर्शन कर सड़क ठीक करने की मांग कर रहे थे, कुछ दिन पूर्वी गौलापार के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और… Continue reading हल्द्वानी गौलापार वासियों की मांग हुई पूरी,अब बनेगी चोरगलिया सड़क

Related News

हल्द्वानी में RTI एक्टिविस्ट पर हमला, तलवार मारकर कार का शीशा तोड़ा

नैनीताल जिले के चोरगलिया निवासी सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर कार सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया. हमला उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ हल्द्वानी से चोरगलिया लौट रहे थे. पोखरिया का आरोप है कि रास्ते में कार सवारों ने उनकी कार रोकी और तलवार… Continue reading हल्द्वानी में RTI एक्टिविस्ट पर हमला, तलवार मारकर कार का शीशा तोड़ा

Related News

लालकुआं में विधायक का किया भारी विरोध, गाड़ी के आगे लेटे ग्रामीण

हल्द्वानी के चोरगलिया पशु चिकित्सालय के वैक्सीनेटर को हटाए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को पचुवाखेड़ा में एक कार्यक्रम में आए विधायक मोहन बिष्ट का घेराव किया। जमकर नारेबाजी के बीच विधायक जब जाने लगे तो ग्रामीण विधायक की गाड़ी के आगे लेट गए। करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह विधायक को… Continue reading लालकुआं में विधायक का किया भारी विरोध, गाड़ी के आगे लेटे ग्रामीण

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.