खेत में ही दिया महिला ने अपने बच्चे को जन्म
बता दे की पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की ग्राम पंचायत पातों में हेलिकॉप्टर के समय पर नहीं पहुंचने से एक महिला ने खेत में ही बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद प्रसव के करीब दो घंटे बीत जाने पर हेलिकॉप्टर मेडिकल टीम के साथ पहुंचा। वही जांच के बाद टीम ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद हेलिकॉप्टर महिला को लेकर पिथौरागढ़ अस्पताल पहुंचा, जहां फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी ब्लॉक के पातों गांव निवासी लक्ष्मी देवी जिसकी उम्र 25 साल है ,उसे शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर लोगों ने विधायक को फोन पर मामले की जानकारी दी । जिसके बाद विधायक हरीश धामी ने प्रशासन को फोन किया और फोन करने के कुछ समय बाद हेलिकॉप्टर को पातों गांव भेजा गया। वही इधर महिला की पीड़ा बढ़ने लगी और उसने खेत में ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया।
जरूरत के समय हेलिकॉप्टर का इंतजार करता रहा परिवार
बता दे की हेलिकॉप्टर को आने में देरी हो गई थी जिस वजह से महिला की पीड़ा बढ़ती गई और खेत में ही उसने अपने बच्चे को जन्म दिया लेकिन वहा मोजूद आशा कार्यकर्ता खीला देवी ने बताया कि गर्भ में बच्चा उल्टा फंस गया था जिसे मुश्किल से निकाला गया। और करीब दो घंटे बाद हेलिकॉप्टर मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचा। और जांच के बाद टीम ने नवजात को मृत बता दिया। वही इसके बाद हेली से महिला को पिथौरागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। बता दे की महिला की हालत में अब सुधार है।और जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया का कहना है कि अगर हेलिकॉप्टर समय पर पहुंच जाता तो नवजात की जान बच जाती। वही एसडीएम धारचूला नंदन कुमार का कहना है कि हेलिकॉप्टर के पायलट को वेदर क्लीयरेंस मिलने में थोड़ा समय लगा था। लेकिन परिजनों और जिला पंचायत सदस्य के मुताबिक हेलिकॉप्टर करीब दो घंटे देरी से पहुंचा।