निकाय चुनाव की तरीक जैसे जैसे नजदीक आ रही है। ठीक उसी तरह कांग्रेस और बीजेपी का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है। आपको बता दे इन दिनों सभी प्रत्याशी निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार में लगे हुए है जिसके चलते सभी प्रत्याशी आम जनता से उनके गली मोहल्ले तक मिलने जा रहे है। लेकिन इस प्रचार के बीच जब प्रत्याशी मीडिया से रूबरू हो रहे है तो उनके कई तीखे ब्यान भी सामने आ रहे है और इन बयानों का दूसरी पार्टी जमकर जवाब दे रही है। या यु कहे की एक प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। दरअसल कांग्रेस और बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूचि जारी कर दी है। जिसके तहत बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव प्रचार के लिए 40 प्रमुख और प्रभावशाली नेताओं को शामिल किया है, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रमुख हैं।
इन दोनों के अलावा पार्टी ने कई अन्य पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान और पूर्व विधायक तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है। लेकिन उत्तराखंड के निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की बात से राजनीति गलियारों में सरगर्मी बढ़ गयी है। जहा एक तरफ बीजेपी सांसद अजय भट्ट का ब्यान सामने आया है की कांग्रेस के पास कोई बड़ा स्टार प्रचारक नहीं है अगर वो किसी को बुलाएँगे भी तो उनके लिए ही मुश्किलें बढ़ जाएंगी तो वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने भी उलटवार कर ब्यान जारी किया की हल्द्वानी नगर निगम सीट कांग्रेस जीतने जा रही हैं और बीजेपी के पास उत्तराखंड में स्टार प्रचारक की कमी पढ़ गयी है इसलिए उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री को बुलाना मज़बूरी हो गयी है।