रामनगर में शुक्रवार की सुबह ग्राम मलधन चौड के समीप ढेला बैराज के पास एक पुलिया में फंसा हुआ एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलने पर मलधन चौड पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिया के नीचे फंसे शव को बाहर निकाल कर मामले की जांच शुरू कर दी है वही मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम ढेला बैराज निवासी 22 वर्षीय पप्पू जो की मानसिक रूप से कमजोर था तथा तीन दिन से घर से लापता था उन्होंने बताया कि आज सुबह पप्पू का शव ढेला बैराज के समीप शिवनाथपुर पुरानी बस्ती के पास एक पुलिया के नीचे फंसा हुआ बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।