आज से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, जो आप पर डालेंगे प्रभाव,जानिए पूरी खबर

By New31 Uttarakhand

आज से अप्रैल 2023 की शुरुआत हो गई है.और नए महीने के शुरू होते ही कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं, जो हमारे जीवन पर प्रभाव जरुर डालेंगे. बता दे की एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष भी शुरू हो जाता है. चलिए आपको बताते है की किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है

बदल गए एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम,जी हा हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां LPG सिलेंडरों के दामों में बदलाव करती हैं. पिछले महीने भी गैस के दामों में वृद्धि देखी गई थी. घरेलू गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम 350 रुपये बढ़ाए गए थे. शनिवार को भी गैस के दामों में बदलाव देखने को मिला. गैस कंपनियों ने आज सुबह कमिर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में 92 रुपये तक की कटौती की है.

चलिए अब बात करते है दुसरे नियम की बता दे की सोने के गहनों की बिक्री के भी नियम बदले है ,अप्रैल के पहले दिन यानि आज से ही सोने के गहनों की बिक्री के नियम बदल जाएंगे. सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अप्रैल से 4 अंकों के बजाए 6 अंकों वाले हॉलमार्क मान्य होंगे. यह नियम नए गहनों पर प्रभावी होंगे. बता दें, ग्राहक अपने पुराने गहनों को बिना हॉलमार्क के भी बेच सकते हैं.

वहीं डीमैट अकाउंट में आये बदलाव की बात करें तो डीमैट अकाउंट में अब नॉमिनी जरुरी होगा ,1 अप्रैल 2023 से निवेशकों के लिए भी नियम बदलने जा रहे हैं. बता दें, नए महीने से सभी निवेशकों को अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज कराना आवश्यक होगा. अगर नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं कराया गया तो डीमैट अकाउंट को सीज कर दिया जाएगा.

वहीं अब अगर बात करें अगले नियम की तो 5 लाख से ज्यादा के इंश्योरेंस की कमाई पर टैक्स देना होगा ,सरकार ने बजट 2023 में एलान किया था कि नए वित्तीय वर्ष से हाई प्रीमियम वाले इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा. बता दें, अगर आपका इंश्योरेंस 5 लाख से ज्यादा का है तो उससे आने वाली इनकम पर टैक्स लगेगा. और ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इंश्योरेंस की कमाई पर टैक्स चुकाना होगा.

चलिए अब बात करते है बदले गये आखिरी नियम की बता दे की अब कार के दामों में वृद्धि होगी ,सभी कार निर्माता कंपनियों ने पहले ही घोषणा की थी कि अप्रैल से कारों के दामों में बढ़ोत्तरी की जाएगी. बता दें, सभी लग्जरी गाड़ियों के दामों में अच्छी खासी वृद्धि आपको देखने को मिलेगी.

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.