उत्तराखंड के चंपावत जिले में भारी बारिश और आपदा के चलते कई जगहों पर सड़क बंद है। जिन्हें जल्द ही सुचारु तौर पर खोलने का काम किया जा रहा है। बता दे इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जहां लोगों के आंखों के सामने ही टनकपुर-चंपावत हाईवे पर स्वाला में ट्रक खाई में जा गिरा। वही गनीमत रही कि समय रहते चालक गाड़ी से उतर गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के मुताबिक, टनकपुर-चंपावत हाईवे पर स्वाला में सड़क खोलने का काम किया जा रहा था लेकिन इसी बीच एक ट्रक आ गया और ड्राइवर ने ट्रक को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही ट्रक बीच में पहुंचा, तभी ऊपर से पत्थर आने शुरू हो गए। ऐसे में ड्राइवर ट्रक छोड़कर सुरक्षित स्थान की तरफ भाग गया, लेकिन ट्रक खाई की तरफ गिरने की स्तिथि में आ गया।
वही मौके पर मौजूद पोकलैंड मशीन से ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद देखते ही देखते ट्रक खाई में गिर गया। हालांकि मौके पर मौजूद एनएच के कार्मिकों का कहना है कि मना करने के बावजूद भी ड्राइवर ने जबरदस्ती ट्रक को आगे बढ़ा दिया। दरअसल ये घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक लोडेड था और जिस जगह पर ट्रक फंसा, वो जगह क्षतिग्रस्त थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक के साथ सामान को काफी नुकसान पहुंचा है।