हल्द्वानी के गौला पार स्थित गौला पुल लोगों के लिए सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है। बता दे इन दिनों पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुल के ऊपर लगातार लोगों का जमावड़ा लगा रहता है यहां तक की सामाजिक तत्व भी पुल के ऊपर बैठे रहते हैं। दरअसल बनभूलपुरा का रहने वाला एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गौला पुल से छलांग लगा दी। पुल से युवक के छलांग लगाते ही वहाँ हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से निकाल बेस हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत्य घोषित कर दिया। वही घटना के बाद से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वही दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह भी एक युवक ने पुल से छलांग लगा दी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को तुरंत रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। गौरतलब है की गौला नदी का पुल लोगों के लिए मौज मस्ती का अड्डा बन गया है आए दिन वहां पर पुल से नदी में छलांग लगाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन पुलिस इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिसके चलते गोला नदी का पुल सुसाइड पॉइंट बन गया है। साथ ही थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक ने किन परिस्थितियों के चलते जान दी इसकी जांच की जा रही है।