बीते दिन नैनीताल मे नंदा देवी महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमे कदलि वृक्ष यात्रा भी निकाली गयी थी। ये बात तो सब जानते हैं लेकिन नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो में इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी की गयी है। जिसके चलते नैनीताल की जनता काफी गुस्से मे है और टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं। आपको बता दे लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और कोतवाली के आगे बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते शहर में काफी लंबा जाम लग गया। बता दें स्थानीय लोगो ने इस अभद्र टिप्पड़ी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पंतपार्क में धरना देना शुरू कर दिया था।
हालाँकि धरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिंदूवादी संगठन व अन्य लोगों ने पंतपार्क से कोतवाली तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। दरअसल पुलिस की इस अंदेखी से नाख़ुश होकर शुक्रवार को शहर के लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क बैठकर चक्का जाम कर दिया। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके चलते लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा। साथ ही एसपी व सीओ समेत पुलिस के कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। बता दे एसपी यातायात व अपराध हरबंश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जा रही है।