उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास अंतिम विदाई देने के लिए बागेश्वर में लोगों की भीड़ उमड़ी…. पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बागेश्वर पहुंच गए हैं. चंदन राम दास के निधन पर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।

विधानसभा बागेश्वर के 04 बार के अजेय विधायक को विदाई देने गरूड़, कपकोट, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ, हल्द्वानी, रामनगर, डीडीहाट, पिथौरागढ के जन प्रतिनिधि भी बागेश्वर पहुंचे सभी ने नम आँखों से चन्दन राम दास को विदाई दी, क्षेत्र कि 5 हजार से अधिक जनता चन्दन राम को विदाई देने सरयू घाट में पहुंची

मुख्यमंत्री का कहना है, कि ऐसा जन नायक जो गरीबों, पिछडों कि आवाज था, उसे हमने खो दिया है…दिंवगत चन्दन राम दास कि इच्छा थी कि बागेश्वर को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित करे , चन्दन राम दास कि ईच्छा पूरी कि जायेगी,