उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति या फिर ओवरलोडिंग है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक यूटिलिटी वाहन 50 मी गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 21 वर्षीय वन दारोगा समेत दो लोगों की जिंदगी गई है। जबकि हादसे में कई लोग घायल हुए है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। जहां से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया।
इस दौरान अस्पताल पहुंचते ही उपचार के दौरान कफनोल निवासी 21 वर्षीय वन दरोगा महादेव सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि सुरत सिंह, देवी लाल, राजू और विजय लाल घायल हैं। जबकि अन्य सवारियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था, जिसमें चढ़ाई पर अचानक तकनीकी खराबी आई और वाहन लुढ़ककर खाई में जा गिरा वहीं गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई। बहराल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।