दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज करेंगे एम्स का भ्रमण

By New31 Uttarakhand

दो दिवसीय दौरे पर 31 अगस्त को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तराखंड पहुंचे। जिनका जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पर राज्यपाल उत्तराखंड ले. ज. गुरमीत सिंह, सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री, प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा अन्य महानुभावों ने उनका स्वागत किया। आपको बता दे उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने एम्स में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिस दौरान हेलिकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल भी किया गया। दरअसल एम्स प्रशासन के मुताबिक, एक सितंबर यानी आज उपराष्ट्रपति एम्स में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिस दौरान वह चिकित्सकों से भी संवाद करेंगे और इसके बाद पौधरोपण करेंगे।

जारी कार्यक्रम के मुताबिक आज सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) का भ्रमण करेंगे जहा वो 11 बजे तक रहेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वो करीब 11:40 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे। जहा एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। और इसी दौरान वह चिकित्सकों व छात्रों से भी संवाद करेंगे। एक बजे तक एम्स में कार्यक्रम होगा। जिसके बाद यहीं से उपराष्ट्रपति सेना के हेलिकॉप्टर से दिल्ली लौट जाएंगे। वही कल सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा सिर्फ एक और विकल्प नहीं है, ये एकमात्र विकल्प है। अगर हमारे पास ये नहीं है तो हमें अस्तित्व की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.