बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं। लम्बे समय से बॉलीवुड में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे विक्रांत मैसी ने साल 2024 में कमाल करके दिखा दिया है। हालांकि इसी साल उन्होंने ऐसा ऐलान किया है कि हर कोई दंग रह गया है। 2 दिसम्बर के दिन विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसा पोस्ट किया कि हर किसी को लगा कि वो एक्टिंग से सन्यास ले रहे हैं। विक्रांत मैसी के इस पोस्ट की वजह से चारों तरफ खलबली मची हुई है और हर कोई एक्टर के पोस्ट के पीछे का सच जानना चाहता है। विक्रांत मैसी ने जूमटीवी से वायरल हो रहे पोस्ट के बारे में बात की है और कहा है कि वो फिल्मों की दुनिया से जुदा नहीं हो रहे हैं क्योंकि उन्हें यही आता है।
विक्रांत मैसी ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है, ‘मुझे सिर्फ एक्टिंग आती है और इसने मुझे सबकुछ दिया है। पिछले कुछ दिनों से मैं मानसिक और शारीरिक थकान महसूस कर रहा हूं। मैं बस कुछ समय अपने लिए चाहता हूं ताकि मैं लौटकर अपनी क्राफ्ट पर और अच्छे से काम कर पाऊं। मैं काफी समय से काम कर रहा हूं, जिस कारण नयापन महसूस नहीं कर पा रहा हूं। मेरे पोस्ट को लोगों ने गलत तरह से लिया है और सोच रहे हैं कि मैं फिल्मों से किनारा कर रहा हूं। मैं कुछ वक्त अपनी मेंटल हेल्थ और फैमिली पर देना चाहता हूं। मैं जब ठीक फील करूंगा तब लौट आऊंगा।’