बंगाल बंद के दौरान बंगाल के कई हिस्सों में हुई हिंसा, BJP नेता पर चली गोली

By New31 Uttarakhand

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च के बाद भाजपा ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। जिसमे बंगाल के अलग अलग हिस्सों से प्रदर्शन की तस्वीर सामने आ रही है। वही बंगाल बंद के दौरान कई जिलों में पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई है। जिसके चलते कई नेताओं और वर्कर्स को हिरासत में लिया गया। बता दे नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपारा में भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की कार पर फायरिंग हुई। प्रियंगु ने बताया की TMC के लगभग 50-60 लोगों ने हमला किया। साथ ही गाड़ी पर 6 से 7 राउंड फायरिंग की और बम फेंके गए जिसमे ड्राइवर समेत दो लोगों को गोली लगी है और एक गंभीर रूप से घायल है।

वही नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। जिसमे TMC समर्थकों ने भाजपाइयों पर लाठी-डंडे से हमला किया। इतना ही नहीं बल्कि बनगांव और बारासात दक्षिण में ट्रेनें रोकी गईं। दरअसल भाजपा कल 27 अगस्त से कोलकाता में छात्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और उन्हें हिरासत में लेने का विरोध कर रही है। हालांकि बंगाल बंद पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ब्यान सामने आया जिसमे उन्होंने कहा की CBI को रेप-मर्डर केस की जांच सौंपे 16 दिन बीत गए हैं। लेकिन न्याय कहां है? साथ ही CM का कहना है की भाजपा बंगाल को बदनाम कर रही है। भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.