दिल्ली में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

By New31 Uttarakhand

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर दिन चढ़ने के साथ वोटिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है। पहले चार घंटों में 20% वोटिंग हो चुकी है और पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। आपको बता दे दिल्ली में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दरअसल दिल्ली चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के अलावा भाजपा और कांग्रेस समेत 29 दल हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 96 महिलाएं शामिल हैं। वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। कुल 2696 स्थानों पर 13 हजार 766 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां दिव्यांगों और महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

बता दे दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के अनुसार, सभी 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर हैं। चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग सेंटर निर्धारित किए हैं। साथ ही आयोग ने कतार व्यवस्था प्रणाली यानी QMS ऐप भी पेश किया है, जिससे वोटर मतदान केंद्रों पर भीड़ के बारे में जानकारी ले सकते हैं। चुनाव की तैयारी के लिए आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त, 21,500 से अधिक ईवीएम और वीवीपैट तैयार किए गए हैं। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.