भीषण गर्मी के बीच नैनीताल में बदले मौसम से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है। आपको बता दे नैनीताल जिले में मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिली। साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर जिले के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। वही जारी रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल, काठगोदाम, नंदौर चोरगलिया सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश से राहत मिली है और चोरगलिया नंदौर में सबसे अधिक 42 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गयी। साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
नैनीताल – 11.0 एमएम
हल्द्वानी (काठगोदाम) – 3.0 एमएम
कोश्या कुटौली – 0.0 एमएम
धारी – 0.0 एमएम
बेतालघाट – 0.0 एमएम
कालाढूंगी – 0.0 एमएम
रामनगर – 0.0 एमएम
मुक्तेश्वर – 0.0 एमएम
चोरगलिया (नंधौर) – 42.0 एमएम