उत्तराखंड में बदला मौसम, लू जैसी स्थिति से मिली राहत

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। दरअसल बुधवार को बारिश ने लू के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गर्मी से राहत दी है और 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर झुलस रहे लोगों ने बारिश के बाद राहत महसूस की। आपको बया दे अगले 5 दिनों तक देहरादून सहित अन्य पर्वतीय जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। हालाकि जून महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पारा 40 से 43 डिग्री के आसपास ही घूमता रहा। यहां तक कि दिन के समय लोगों ने घरों से बाहर निकलना ही छोड़ दिया था। इस कारण बाजारों और सड़कों पर भी सन्नाटा छाया हुआ था।

वही पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री के पार ही रहा। लेकिन अब उत्तराखंड में बारिश शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है। साथ ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में जिस प्रकार से तापमान 40 डिग्री के पार रहा और लगातार लू जैसी स्थिति रही, उसने पर्यावरणविदों को भी चिंतित कर दिया। हालाकि देहरादून में तापमान बढ़ने पर बारिश जैसी स्थिति इस बार नहीं दिखी। इस सीजन का सबसे गर्म दिन 17 जून को था, जब पारा 43.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गनीमत रही की गर्मी से जूझ रहे लोगों को बुधवार को अचानक आई बारिश ने बड़ी राहत दी है। हालांकि, अब मौसम विभाग का अनुमान है कि धीरे-धीरे मॉनसून जोर पकड़ना शुरू कर देगा।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.