दिल्ली में वोटिंग खत्म हो चुकी है और इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। आपको बता दे वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए मायूसी वाली खबर है। दरअसल अगर एग्जिट पोल्स का अनुमान सच साबित हुआ तो 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सत्ता में वापसी करती दिख रही है। जो की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर हैं। दरअसल एग्जिट पोल साफ़ साफ़ केजरीवाल के हारने का पूर्वानुमान कर रहा है। सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत दिखाई दे रही है। जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। साथ ही एग्जिट पोल्स के सामने आते ही कई नेताओ के ब्यान भी सामने आये जिसमे से कुछ एग्जिट पोल्स के नतीजों से खुश है तो कोई नाखुश। बता दे दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। मतदान के दौरान हालांकि आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर पैसे बांटने और फर्जी मतदान सहित गड़बड़ी के आरोप लगाए।
इस चुनाव में 2020 के विधानसभा चुनाव के आसपास ही मतदान हुआ है क्युकी पिछली बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। साथ ही पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 70 में से 62 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को शून्य सीट मिली थी। वही एग्जिट पोल के नतीजों के इतिहास की बात करें तो 2015 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक नतीजों से बिल्कुल अलग थे। हालांकि, 2020 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक रिजल्ट के करीब थे। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की इस बार यानी 2025 के चुनाव में ये एग्जिट पोल कितना सही साबित होते है। क्युकी चुनाव के नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी। बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं। 8 फरवरी को नतीजों के ऐलान के साथ ही पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है।