हल्द्वानी में नशे की हालत में नहर में बैठा मिला युवक

By New31 Uttarakhand

जहाँ एक ओर पूरे उत्तराखंड मे बारिश के वजह से सभी नदी नाले अपना रौद्र रूप दिखारे है और पुलिस प्रशासन लगातार शक्ति मे है लेकिन वही दूसरी तरफ आम नागरिक सतर्क होने की बजाय और लापरवाही करते दिखाई दे रहे है आपको बता दे ये घटना करीब तीन बजे की है जब हमारे सहयोगी ट्रांसपोर्ट नगर रोड से गुजर रहे थे उसी वक्त नहर मे एक बेसुध व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया जो किसी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता था क्युकी उत्तराखंड मे लगातार मौसम विभाग बारिश के लिए अलर्ट जारी कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगो के द्वारा ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है।

हालाँकि हमारे सहयोगी द्वारा वहाँ से आवाजाही कर रहे लोगो को रोका गया जिसके बाद सबने मिलकर उस व्यक्ति को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दरअसल कुछ दिन पूर्व ही शनि बाजार के पास एक सात वर्षीय बच्चा नाले मे बह गया जिसका लगातार पुलिस प्रशासन और SDRF टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चल रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन किसी भी नतीजे पर नही पहुँच पाई है। ऐसे मे हमारा आपसे यही अनुरोध है की बरसात के समय मे नदी नालो और गधेरों से दूर रहे साथ ही आपने आसपास के लोगो को भी सतर्क रखे और पुलिस प्रशासन की गाइडलाइन्स का निश्चित तौर पर पालन करे।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.