रामनगर में कल देर शाम ग्राम चोरपानी स्थित सती कॉलोनी से एक हैरत करने वाली खबर सामने आयी है। आपको बता दे सती कॉलोनी के नजदीक बगीचे के किनारे रहने वाले 9 वर्षीय एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि घर में मौजूद किशोर के 12 वर्ष बड़े भाई ने जब ये देखा की उसके छोटे भाई का एक पैर गुलदार के मुँह में है तब उसने साहस दिखाते हुए गुलदार के सर पर डंडे से कई बार हमला कर दिया। वही बड़े भाई की बहादुरी से छोटे भाई की जान बच गयी और वह गुलदार का शिकार होने से बच गया। दरअसल घायल 9 साल के जयवीर का परिवार बगीचे में घास काटने के लिए गया था और घर में जयवीर व उसका बड़ा भाई देव कुमार मौजूद था।
साथ ही देव ने बताया कि जब उसका छोटा भाई घर के बाहर की लाइट जलाने अपनी झोपड़ी पर पहुंचा तो झोपड़ी के बाहर खाट के नीचे बंधे उसके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला दिया। वही कुत्ते की आवाज सुनकर जयवीर जैसे ही अपने कुत्ते को बचाने के लिए प्रयास करने लगा तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला बोल दिया। जिसके तुरंत बाद घर में मौजूद उसका बड़ा भाई देव बाहर आया और उसने देखा कि उसके भाई की टांग को गुलदार ने अपने मुंह में दबा रखा है। जिसके बाद तुरंत देव ने हिम्मत दिखते हुए गुलदार के सिर पर डंडे से कई बार वार कर दिया। जिसके चलते गुलदार उसके भाई को घायल कर बगीचे की ओर भाग गया। हालांकि गुलदार के हमले में घायल के हाथ और पैरों में नाखूनों से गहरे घाव बन गए। जिसके उपचार के लिए परिजन उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए। वहीं घटना के बाद गुलदार के आतंकों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।